रांची: साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के जरिए की गई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच की दिशा हर दिन आगे बढ़ रही है। इस मामले में अब ईडी ने साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव को समन भेजकर पूछताछ के लिए एजेंसी के रांची दफ्तर में बुलाया है। जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को ईडी ने साहिबगंज डीसी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

साहिबगंज में हुआ 1,000 करोड़ का खनन घोटाला

झारखंड की निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल से जुड़े मनरेगा घोटाला और मनी लाउंड्रिंग केस की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया कि बीते 2 से ढाई साल में झारखंड के संताल परगना जिला स्थित साहिबगंज जिले में 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन की गतिविधि को अंजाम दिया गया। ईडी ने इस सिलसिले में 8 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगियों के साहिबगंज, राजमहल, उधव बरहड़वा, , मिर्जाचौकी और बरहेट स्थित कम से कम 18 ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी में ईडी को 5.34 करोड़ रुपये कैश और से संबंधित दस्तावेज मिले थे। ईडी ने 30 करोड़ रुपये की कीमत वा मालवाहक जहाज भी जब्त किया था। ऐसे 37 बैंक खातों का पता चला था जिसमें 11 करोड़ 37 लाख रुपये जमा थे। ईडी ने ये रकम भी जब्त कर ली थी। पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उसी दिन उसे गिरफ्तार भी कर लिया। तब से लेकर अब तक कुछ समय के अंतराल पर पंकज मिश्रा इलाज के लिए रिम्स में भर्ती होता रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...