रांची: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा ईडी की गिरफ्त में रहकर भी गवाहों को प्रभावित कर रहे है। ईडी ने पंकज मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट में कहा है कि वह अधिकारियों के साथ फोन के माध्यम से संपर्क में है और गवाहों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगर वह न्यायिक हिरासत में रहकर गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं तो जमानत मिलने के बाद वह अपना प्रयास और तेज करेंगे।

एक हजार सौ करोड़ के अवैध खनन से जुड़ी मनी लांड्रिंग

आरोपी पंकज मिश्रा और बच्चू यादव की ओर से दायर जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई है। दोनों लगभग 1000 करोड़ के अवैध खनन से जुड़ी मनी लांड्रिंग केस के आरोपी हैं। सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा वह इस बिंदु का जवाब दायर करना चाहता है। इसके लिए उसी समय दिया जाए। अदालत ने ईडी को आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 9 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।

पंकज मिश्रा के खिलाफ पक्के सबूत

ईडी ने कहा है कि हमें पंकज मिश्रा के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग करने के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश एक साथ मिलकर काम करते थे और गलत तरीके से कमाये पैसे का इस्तेमाल हवाला में करते थे। ईडी के विशेष लोक अभियोजक अतिश कुमार ने जमानत का विरोध करते हुए शनिवार को अदालत में दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...