रांची। कहां चले गये मुख्यमत्री हेमंत सोरेन? दिल्ली में ही हैं या फिर लौट आये झारखंड ? रांची में हैं या फिर दुमका में? ED ढूंढते-ढूंढते परेशान है, लेकिन मुख्यमंत्री जी खोजे नहीं मिल रहे। उधर मुख्यमंत्री तो नहीं मिले, लेकिन उनका ईडी के नाम लिखा पत्र जरूर सामने आया… लिखा 31 जनवरी को पूछताछ करें। ईडी की सक्रियता और मुख्यमंत्री हेमंत का अचानक मिस्ट्रीमैन बन जाना, कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है। इससे पहले सुबह करीब 11 बजे ईडी की टीम नई दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची, लेकिन हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले।

ईडी की टीम इंतजार करती रही, लेकिन हेमंत वहां नहीं लौटे। शाम होते-होते एक मेल ईडी के नाम भेजा गया, जिसमें ये कहा गया कि हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 31 जनवरी को उपलब्ध होंगे। इधर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विभिन्न जिलों के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कार्यकर्ताओं ने रांची पहुंचकर प्रदर्शन किया। जेएमएम कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण एक हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जबकि जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टचार्य ने बताया कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे पूछताछ करने के लिए सीएम आवास बुलाया है।

हेमंत सोरेन से संपर्क के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम अभी कहा हैं इस बात की जानकारी अभी उन्हें नहीं हैं। वे 27 जनवरी की रात 11:30 बजे दिल्ली स्थित आवास पहुंचे थे। देर रात उन्होंने पार्टी नेताओं और करीबियों के साथ बैठक भी की थी। वे अपने पिता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आवास पर भी नहीं है।

इधर, हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ की खबर के बीच महागठबंधन के विधायकों को रांची बुलाया गया। चर्चा तेज थी कि सभी विधायकों को तीन बजे सीएम आवास पहुंचना है। विधायक चंपई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर समेत कई नेता पहुंचे, लेकिन थोड़ी ही देर में सभी सीएम आवास से बाहर निकल गए। अब सूचना आ रही है कि बैठक किसी वजह से टाल दी गई है।

इस पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कल जवाब देना होगा। एक सच्चे नागरिक के रूप में हमें आज्ञा माननी चाहिए। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं है। मैं ये बात कई बार व्यक्त कर चुका हूं। कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...