नयी दिल्ली। आधी देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास बताया जा रहा है। भूकंप के ये झटके इतने जबरदस्त थे कि कई इलाकों में लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोगों को ज्यादा जोर के झटके महसूस किए गए। यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिंजियांग में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई. भूकंप रात 11.39 बजे आया था. भूकंप का केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर गहराई में था.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इससे पहले रविवार (21 जनवरी) को तड़के 3:39 बजे दक्षिण पश्चिम भारतीय रिज पर 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया था. जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप के दौरान क्या करें और क्या न करें?
भूकंप के झटके महसूस होने पर अफरा-तफरी से बचें, शांत रहे. किसी टेबल के नीचे आ जाएं, एक हाथ से अपने सिर को कवर करें और दूसरे से टेबल को पकड़े रखें, जब तक कि झटके महसूस हो रहे हों.
जैसे ही झटके थमें, तुरंत बाहर निकलें. लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. जब बाहर आ जाएं तो इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें. भूकंप के वक्त अगर किसी वाहन में हैं तो उसे खुले स्थान पर खड़ा रखें और अंदर रहे. इस दौरान पुलों पर चलने को नजरअंदाज करें.
डैमेज हो चुकी इमारतों में प्रवेश करने से बचें. अगर मलबे में फंस जाएं तो माचिस न जलाएं, अपने मुंह को एक कपड़े से कवर करें, पाइप और दीवार पर थपथपाएं, हो सके तो सीटें बजाएं, मदद के लिए जोर चिल्लाएं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...