Ashtami-Navami 2023 Tithi and Shubh Muhurat: शारदीय नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हुई थी, जो 23 अक्टूबर को नवमी तिथि के साथ समाप्त होंगे। इस साल शारदीय नवरात्रि पूरे नौ दिनों के पड़ रहे हैं, जिससे मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा हर एक दिन के हिसाब से कर सकते हैं। इसके साथ ही दशमी तिथि को मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

नवरात्रि के दो दिन सबसे खास माने जाते हैं अष्टमी और नवमी. नवरात्रि की अष्टमी के दिन मां महागौरी का पूजन किया जाता है और नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना से होती है लेकिन नवरात्रि का समापन अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन के साथ होता है. लेकिन, हर बार की तरह इस बार भी लोगों में अष्टमी और नवमी की तिथि को लेकर कंफ्यूजन है. तो आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी और महानवमी की सही डेट क्या है.

अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर, रविवार के दिअष्टमी कन्या पूजन (Mahashtami kanya Pujan Muhurat)
22 अक्टूबर को कन्या पूजन के कई मुहूर्त बन रहे हैं जिसमें एक सुबह 7 बजकर 51 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. उसके बाद सुबह 9 बजकर 16 मिनट से लेकर 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा, इन दोनों मुहूर्त में कन्या पूजन किया जा सकता है. वहीं, 22 अक्टूबर को सुबह सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन सुबह 6 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 44 मिनट तक यह योग बनेगा, जिसमें कभी भी कन्या पूजन किया जा सकता है.

कब है महानवमी? (Mahanavami 2023 kab hai)
कुछ लोग नवमी के दिन भी कन्या पूजन करते हैं. इस बार नवमी तिथि 23 अक्टूबर, सोमवार के दिन पड़ रहा है, इसे महानवमी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार नवमी तिथि 22 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 23 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट पर होगा.

महानवमी कन्या पूजन (Mahanavami Kanya Pujan Muhurat)
23 अक्टूबर को कन्या पूजन मुहूर्त सुबह 6 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सुबह 9 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. इस दिन अन्य पूजन मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 55 मिनट तक और उसके बाद दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 4 बजकर 19 मिनट तक.

महा नवमी पूजा का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से 2 बजकर 43 मिनट तक।
अमृत काल : सुबह 7 बजकर 29 मिनट से 8 बजकर 59 मिनट तक।
निशीथ काल मुहूर्त : रात 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग : सुबह 06 बजकर 27 मिनट से शाम 05 बजकर 14 मिनट तक।
रवि योग : पूरे दिन रहेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...