दुमका. बासुकिनाथ श्रावणी मेले की ड्यूटी में आये एक चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसा बासुकिनाथ के समीप जामा थाना क्षेत्र के असंथर गांव के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार डॉक्टर राकेश रंजन तिवारी की मौत हो गयी।

वर्तमान में डॉक्टर राकेश रंजन भागलपुर में रहते थे. वे मूल रूप से मेहरमा गोविंदपुर के रहनेवाले थे और गोड्डा बलबड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थे. बासुकिनाथ श्रावणी मेले में ड्यूटी कर रहे थे. हादसे के बाद उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार अस्पताल पहुंचे हैं।

इस संबंध में दुमका के एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि डॉ. राकेश रंजन ने शनिवार रात बासुकीनाथ मंदिर के संस्कार मंडप में बने स्वास्थ्य शिविर में ड्यूटी की थी. ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे रविवार की सुबह बाइक से दुमका जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर की वजह में असंतुलित होकर पलट गई. डॉक्टर ने हेलमेट नहीं पहना था. इस वजह से उनके सिर पर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर डॉ. राकेश रंजन दुमका क्यों जा रहे थे।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. जानकारी मिलते ही परिजन दुमका के लिए निकल चुके हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...