गिरिडीह । सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में NMOPS/JHAROTEF जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु बैठक जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के अध्यक्षता में की गई ! आज की बैठक में NMOPS/JHAROTEF के प्रांतीय सदस्य भी मौजूद थे ।
आज की बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित हुए ।
प्रस्ताव संख्या 1- सर्वप्रथम कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की उपस्थिति ली गई और पिछले कार्यवाही की समीक्षा की गई ।
प्रस्ताव संख्या 2- जिला एवं प्रखंड कार्यकारिणी का पुनर्गठन 29/10/2023 को पूर्वाहन 11 बजे से किया जाएगा ।
प्रस्ताव संख्या 3- कार्यकारिणी के पुनर्गठन के पूर्व जिले के सभी 13 प्रखंडों में प्रखंड एवं जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु प्रचार प्रसार के लिए निम्न जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को एक एक प्रखंड की जिम्मेवारी दी जाती है जो प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ संबंध स्थापित करते हुए आगे की नीति बनायेंगे ।


प्रस्ताव संख्या 4. गिरिडीह महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रियंका माथुर एवं सचिव कल्पना सिंह जिले में महिला सदस्यों को सशक्त एवं संगठित करेंगी ।

प्रस्ताव संख्या 5.- जिला अधिवेशन सह कार्यकारिणी पुनर्गठन संचालन समिति का गठन :-

टेंट ,साउंड सिस्टम,मंच व्यवस्था ,बैनर

जेसी बोस विद्यालय परिवार ।

भोजन व्यवस्था :-

मिथुन राज
राहुल कुमार गुप्ता
बबलु कुमार चौधरी

अतिथियों का स्वागत सत्कार :-

राजेंद्र प्रसाद (प्रांतीय उपाध्यक्ष)
इम्तियाज अहमद (जोनल संगठन सचिव )
शमा प्रवीण (सचिव प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ)

प्रेस मीडिया प्रभारी

विकाश कुमार सिन्हा
चंदन कुमार सिंह

चुनाव संचालन समिति

  1. संजीव कुमार
  2. महेंद्र प्रसाद दांगी
  3. नौशाद शमा
  4. राहुल कुमार गुप्ता
  5. सुखदेव शर्मा
  6. लालमोहन दास
  7. दीपक कुमार
  8. विजय दास
  9. सुधीर पासवान
  10. मो० सनाउल्लाह
  11. प्रशांत रजक
  12. अनुज कुमार सिंह

प्रस्ताव संख्या 6.

जिला एवं प्रखंड कार्यकारिणी के पुनर्गठन में वही साथीगण शामिल होंगे जिन्होंने 2023/24 सत्र में NMOPS / JHAROTEF की सदस्यता राशि जमा कर चुके है और ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भर चुके है

आज की इस बैठक में प्रांतीय महिला सचिव शमा प्रवीण,जोनल संगठन सचिव इम्तियाज अहमद,जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी ,राजेश कुमार सिंह ,मिथुन राज ,विकाश कुमार सिन्हा,महेंद्र प्रसाद दांगी,युगल किशोर पंडित, विजय दास ,राजेश कुमार शर्मा ,कुंदन कुमार ,लालमोहन दास,इंद्रदेव साव,परमेश्वर पंडित मौजूद थे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...