सामुदायिक अध्यापक संघ के जिला कमिटी का हुआ विस्तार, उत्पल चौबे बने महासचिव, नवीन चंद्र बने प्रधान सचिव..

धनबाद । झारखण्ड राज्य सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ धनबाद जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार दे के अध्यक्षता मे संघ भवन धनबाद में सम्पन्न हुआ। संचालन -नयन मिश्र व श्रीनिवास पांडेय जी ने संयुक्त रूप से किया!
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील पांडेय , प्रमंडलीय अधक्ष्य -भागवत तिवारी जी भी उपस्थित हुए। इनके देख -रेख मे धनबाद जिला कमिटी का विस्तार किया गया।
सर्वसम्मति से चुने गये पदाधिकारी
जिला महासचिव -उत्पल चौबे जी,
जिला प्रधानसचिव -नवीन चन्द्र सिंह,
जिला कोषाध्यक्ष -राजीव सिंह,
जिला संगठन मंत्री -बिशनु ठाकुर,
जिला प्रवक्ता-नयन मिश्र,
जिला मिडिया प्रभारी -कल्याण चक्रवर्ती,
जिला संरक्षक -श्रीनिवास पांडेय,
जिला वरीय उपाधक्ष्य्य -लीला नाथ मंडल,छुटु महतो,प्रमोद सिंह,मोहन हेम्ब्रम,
जिला उपाध्यक्ष -पिन्की मंडल, इम्तियाज अंसारी, रंजीत मोदक,
जिला संयुक्त सचिव -नरेश महतो, कृष्ण किशोर दे, हासीम अंसारी, विक्रम केशरी, शशीकान्त प्रसाद चुने गये!
प्रदेश प्रवक्ता सह प्रमंडलीय अध्यक्ष -भागवत तिवारी व प्रदेश संगठन महामंत्री -सुशील पांडेय जी द्वारा संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जब बिहार के तर्ज पर नियमावली लागू हुआ है तो बिहार के तर्ज पर वेतनमान भी सरकार जल्द लागू करे, अन्यथा आने वाला -2024 के विधान सभा चुनाव मे हेमन्त सरकार का वापस आना मुश्किल है, जिला अध्यक्ष -निरंजन कुमार दे ने नव नियुक्त जिला पदा. को बधाई देते हुए कहा कि अब आंदोलन का समय है। सब एकजुट रहकर सरकार का गलत नीति व नियम का स्पष्ट विरोध करे। सामुदायिक
प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के संघर्ष से बहुत जल्द सभी साथी को वेतनमान का लाभ निश्चित रूप से मिलेगी।