धर्मेंद्र की तबीयत ने अमिताभ की रातों की नींद उड़ा दी…लिखा दिल कचोटने वाला पोस्ट…ब्लॉग पोस्ट पढ़कर फैंस हुए भावुक….

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की नासाज तबीयत ने उनके करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन की भी रातों की नींद उड़ा दी है। 89 वर्षीय धर्मेंद्र को 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सांस लेने में तकलीफ के कारण उनका इलाज चल रहा था।
अमिताभ बच्चन खुद गाड़ी चलाकर धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे और दोस्त की हालत देख बुरी तरह टूट गए। उनके चेहरे पर मायूसी और दुख के बादल साफ झलक रहे थे। इतना ही नहीं, अमिताभ ने उस रात कोई ट्वीट नहीं किया, जो उनके नियमित सोशल मीडिया आदतों के बिल्कुल विपरीत था।
अगली सुबह 13 नवंबर को अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर बाबूजी हरिवंशराय बच्चन की पंक्तियाँ साझा कीं—
“वो किसे दोषी ठहराएं, और किसको दुख सुनाएं, जबकि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय।”
T 5563 –
"वो किसे दोषी ठहराये, और किसको दुख सुनाये ; जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय " ~
हरिवंश राय बच्चन pic.twitter.com/iKxMCzEG5b— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 13, 2025
इस पोस्ट पर फैंस ने भावुक होकर प्रतिक्रियाएँ दीं। एक यूजर ने लिखा, “बड़ी गहरी बात कह दी आपने पिताजी के शब्दों में।” वहीं एक और ने लिखा, “जब इंसानियत ही इंसान से दूर हो जाए तो दोष देना भी बेअसर लगता है।”
T 5563 –
"वो किसे दोषी ठहराये, और किसको दुख सुनाये ; जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय " ~
हरिवंश राय बच्चन pic.twitter.com/iKxMCzEG5b— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 13, 2025
अमिताभ ने ब्लॉग में भी अपने दर्द और हिम्मत की बात साझा की। उन्होंने लिखा, “सुलह करो, और जो है उससे सुलह करे। जब सुलह से कुछ पैदा न हो… हर दिन एक मुश्किल पल… और उससे निपटने और जीवित रहने के लिए जरूरी ताकत चाहिए।”
T 5563 –
"वो किसे दोषी ठहराये, और किसको दुख सुनाये ; जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय " ~
हरिवंश राय बच्चन pic.twitter.com/iKxMCzEG5b— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 13, 2025
धर्मेंद्र और अमिताभ की दोस्ती साल 1975 से चली आ रही है। उस समय धर्मेंद्र पहले से ही सुपरस्टार थे और अमिताभ ‘एंग्री यंग मैन’ के रूप में उभर रहे थे। दोनों ने ‘शोले’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया, और उनकी जोड़ी आज भी फैंस के लिए यादगार है।
T 5563 –
"वो किसे दोषी ठहराये, और किसको दुख सुनाये ; जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय " ~
हरिवंश राय बच्चन pic.twitter.com/iKxMCzEG5b— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 13, 2025
दोस्ती और बॉलीवुड की चमक के बीच छुपा यह दर्द फैंस को भी भावुक कर रहा है, और हर कोई धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है।









