रेलकर्मी हत्याकांड : धनबाद पुलिस की जांच में सामने आया हैरान करने वाला मोड़
Railway employee murder case: Dhanbad police investigation reveals a shocking twist

धनबाद : में चर्चित रेलकर्मी बीरबल रजक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। Dhanbad News के अनुसार, इस जघन्य हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की बेटी ने ही अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया था। यह मामला हीरापुर जेसी मल्लिक निवासी रेलकर्मी बीरबल रजक से जुड़ा है, जिसकी हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था।
शराब पिलाकर रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि जनवरी की एक रात बीरबल रजक को पहले शराब पिलाई गई। इसके बाद पंपू तालाब के समीप मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को पंपू तालाब में फेंक दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर 5 जनवरी को धनबाद पुलिस ने तालाब से शव बरामद किया था।
सिटी एसपी ने किया मामले का खुलासा
धनबाद सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या के आरोप में मृतक की पुत्री ऋतू कुमारी, पुत्र रोहित कुमार और प्रेमी फरदीन खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मफलर, शराब की बोतल और बाइक भी बरामद कर ली है, जो इस मामले के अहम सबूत हैं।
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार मृतक बीरबल रजक अपनी बेटी के प्रेम संबंधों को लेकर शराब के नशे में अक्सर घर में झगड़ा करता था। इसी तनाव से परेशान होकर बेटी ने पूरी योजना के साथ अपने प्रेमी फरदीन खान और भाई रोहित कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
जांच के बाद सामने आई पूरी सच्चाई
Dhanbad News में सामने आया यह खुलासा बताता है कि पारिवारिक विवाद किस हद तक खतरनाक मोड़ ले सकता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।


















