धनबाद। दिसंबर की सर्द रात में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए शहर के आस पास के इलाके तथा विभिन्न चौक चौराहों पर गुजर बसर कर रहे जरूरतमंदो के बीच उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के द्वारा देर रात कंबल का वितरण किया गया। मौके पर उपायुक्त ने जरूरतमंदो का हालचाल जाना।

शहर के बैंक मोड़, सिटी सेंटर, पीएमसीएच, स्टील गेट, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, शक्ति मंदिर, हीरापुर, धनबाद अंचल, शक्त, पुराना बाजार समेत विभिन्न चौक-चौराहों में सैंकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

कम्बल वितरण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर ठंढ से बचने की सलाह दी।

कम्बल वितरण के क्रम में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला में कोई व्यक्ति चाहे वह बेघर हो या कोई अन्य व्यक्ति हो वह खुले में या सड़कों पर ना सोए।

हर सम्भव प्रयास करे कि ठंड के बचाव के लिए उस व्यक्ति को रैन बसेरा में पहुंचाया जाए।

मौके पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, डीएफओ श्री विकास पालीवाल, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा,

अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज आलम, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...