Dhanbad ब्रेकिंग : चाल धंसने से 1 की मौत, 3 घायल

धनबाद : बीसीसीएल के बरोरा (बाघमारा) क्षेत्र स्थित कोयला खदान में बुधवार की दोपहर चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों के घायल होने की सूचना है.

घटना करीब एक बजे खदान में अवैध खनन के दौरान घटी. घटना के तुरंत बाद कोयला तस्कर और उनके आकाओं ने अवैध मुहाने को भर कर साक्ष्य मिटा दिया है.

Related Articles