रांची: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार को है। शुक्रवार को ही नए डीजीपी के नाम की भी घोषणा हो सकती है। गौरतलब है कि अपने कार्यकाल के दौरान झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ का नक्सलमुक्त होना डीजीपी नीरज सिंह की उपलब्धि के रूप में जुड़ा है।

यूपीएससी पैनल से भेजे गए हैं तीन नाम

राज्य सरकार को यूपीएससी के भेजे गए पैनल से डीजीपी के नाम का चयन करना है। डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी ने सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम भेजा है। वरीयता के आधार पर भेजे गए इन तीनों नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाना है।

2 साल के लिए होगी नए डीजीपी की नियुक्ति की नियुक्ति 2 सालों के लिए होगी। वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा 11 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि 12 फरवरी को राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति हो सकती है।

IPS अजय कुमार सिंह का नाम सबसे ऊपर

नए डीजीपी के तौर पर 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। ये राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, रेल में सेवाएं दे चुके हैं। जिन अधिकारियों का पैनल यूपीएससी ने भेजा है, उनमें 1989 बैच के ही आईपीएस अजय भटनागर और 1990 बैच के आईपीएस अनिल पालटा का नाम भी शामिल है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...