देसी क्वीन सपना चौधरी का जलवा बरकरार, सुर्खियों में हैं ये ताजा विडियो…….

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (sapna choudhary) के डांस वीडियो को देखना लोग काफी पसंद करते है। सपना का गाना ‘नाचन की तोल’ सांग कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था। जिस पर की अबतक 2,415,482 व्यूज (views) आ गए हैं, और व्यूज दिन व दिन बढ़ता जा रहा है।

सपना चौधरी का नया गाना ‘हरियाणा के पापी ‘इंटरनेट पर काफ़ी धूम मचा रहा है सपना इस गाने में अलग अंदाज में दिख रही है। उनका लुक देखने लायक होता है।

sapna choudhary songs ‘Hariyana ke Papi’:

सपना चौधरी का ये गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इस गाने को अंशु टिंवकल और विपिन मेंहदीपुरिया ने गाया है। वही गाने में सपना और गुरप्रीत दोसांझ हैं। इस गाने में देसी हॉट क्वीन रिपोर्टर बनी हुई हैं । गाने पर अबतक 114,726 व्यूज आ चुके हैं।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान: 'पुष्पा' के लिए अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट और कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस

Related Articles

close