रांची : इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स में खराब रिजल्ट वाले जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है।

आर्ट्स के रिजल्ट में फिसड्डी रहने वाले पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, पलामू, दुमका व गढ़वा और कॉमर्स में निचले पायदन पर रहने वाले सरायकेला खरसावां, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभम, खूंटी, गिरिडीह, देवघर व गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा गया है। इन अधिकारियों को यह बताना है कि किन कारणों से उनके यहां रिजल्ट खराब हुआ है।

स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिन के अंदर देना है, जबकि 12 जून आयोजित अधिकारियों की बैठक में रिजल्ट की विस्तृत रिपोर्ट है। इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, पलामू, व गढ़वा सबसे निचले पायदन पर हैं। इसमें जिले का ओवर ऑल रिजल्ट 94 फीसदी के नीचे है, जबकि अन्य जिलों में 95 फीस ऊपर है। वहीं, कॉमर्स के रिजल्ट में सरायकेला खरसावां, साहि पश्चिमी सिंहभम, खूंटी, गिरिडीह, देवघर व गुमला जिले सबसे 1 साबित हुए। इन जिलों को छोड़ अन्य का रिजल्ट 85 फीसदी है।

जिलों के अलावा वैसे स्कूल जहां का रिजल्ट खराब हुआ है वहां के प्रधानाध्यापक व जिस विषय में रिजल्ट खराब है उसके शिक्षक से भी जिला स्तर पर स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...