देवघर रफ्तार का कहर : ससुराल जा रहे बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

देवघर । जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला। पेट्रोल पंप के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के नवाडीह कलकतिया गांव निवासी विक्की सिंह के रूप में हुई है. वहीं दूसरे घायल युवक का इलाज चल रहा है.

रिखिया से देवीपुर में ससुराल जा रहा था मृतक विक्की

हादसे में घायल दूसरे युवक रामकिशन यादव ने बताया कि विक्की सिंह अपनी बाइक से देवीपुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया. जिसके बाद हम दोनों सड़क पर गिर गए. वहीं दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मदद की और हमें अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के क्रम में विक्की सिंह की मौत हो गई.

दूसरे घायल युवक अस्पताल मे
भर्ती

जानकारी के अनुसार घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया था. इसी दौरान विक्की सिंह की हालत खराब होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी. जानकारी मिलते ही डॉक्टर वार्ड पहुंचे और जांच कर घायल विक्की सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं विक्की की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले में जांच-पड़ताल में जुट गई है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story