झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति को फूल बुके के साथ शॉल प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने अपने संघीय पदाधिकारियों का परिचय कराया और शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं(सेवा पुस्तिका का संधारण करना, सेवा सम्पुष्टि करना, दस से बारह वर्षों तक सेवारत शिक्षकों, लिपिकों एवं आदेशपालों का वरीय वेतनमान /MACP प्रदान करना, शिक्षकों की नियुक्ति पत्र में सुधार करना, एक ही UDISE कोड वाले उच्च विद्यालयों में एक ही प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाये जाने, बालिका बाहुल्य उच्च विद्यालयों में युक्तिकरण के तहत महिला शिक्षकों की पदस्थापना करना,प्रवरण वेतनमान प्राप्त 55 शिक्षकों पर राशि रिकभरी की कार्रवाई नहीं करना, अतिथि शिक्षकों की चार वर्षों से लम्बित पारिश्रमिक का भुगतान करना, जिन विद्यालयों में ICT लैब हैं, उन विद्यालयों में चौकीदार की व्यवस्था करना,माध्यमिक शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से यथासंभव मुक्त करना आदि) पर प्रकाश डाला। ततपश्चात नवपदस्थापित डीईओ अनीता पूर्ति ने यथाशीघ्र लम्बित मुद्दे को दूर करने की बात कही।


इस अवसर पर जिलासचिव नागेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष सरफुल्लाह अंसारी, विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष रिंकू कुमार पासवान, गढ़वा प्रखण्ड उपाध्यक्षा रश्मि बाड़ा,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय रंका के प्रधानाध्यापक सुधीर रजक, सक्रिय शिक्षकवृंद सत्येन्द्र रजक, राजेश कुमार चौबे, कार्यालय प्रधान सहायक ओमप्रकाश सिंह, कार्यालय सहायक चंद्रशेखर सिन्हा, मनोज कुमार, विनय कुमार, अजय राम, विपेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...