साहिबगंज। साहिबगंज जिला अंतर्गत बीएसके कॉलेज बरहरवा में NSS के प्रति छात्रों का लगाव को देखते हुए कॉलेज सचिव एमादुर रहमान के नेतृत्व में बी एस के कॉलेज प्राचार्य बसंत जी को ज्ञापन में सौंपा गया। इसमें NSS को पुन चालू करने महाविद्यालय में बीते गत कई महीनों से एक-एक करके हमारे कॉलेज के NSS की सभी यूनिट चालू करने की मांग की।

मौजूदा स्थिति में सिर्फ एक ही यूनिट बचे हुए हैं जिसका अभी तक सिर्फ प्रचार प्रसार ही हुआ है बाकी कोई कार्य नहीं हुआ । विद्यार्थियों की NSS के प्रति लगाव और सामाजिक कार्य करने की इच्छा को देखते हुए एनएसयूआई कॉलेज इकाई प्राचार्य महोदय से निवेदन किया की हमारे महाविद्यालय में पुनः NSS के सभी यूनिटों को शुरू किया जाए।

कॉलेज महासचिव सोयेब अख्तर ने बताया की NSS फॉर्म के नाम से विद्यार्थियों से बेफिजूल का 10-20 रूपया करके लिया जाता है। क्योंकि एडमिशन के समय ही एडमिशन फी के साथ NSS का भी fee काटा जाता है इसीलिए मैं कॉलेज के सभी विद्यार्थियों से निवेदन करूंगा कि NSS फार्म के नाम से किसी भी शिक्षक या विद्यार्थी को पैसा ना दे।

मौके पर उपस्थित कॉलेज महासचिव सोयेब अख्तर सदस्य राहुल कुमार, बरकत शेख एवं अन्य के छात्र उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...