रांची : बीआरपी सीआरपी एसएस संघ के महासचिव नितिन कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया। इसके पूर्व भी पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की एवं वर्तमान मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की जी को ज्ञापन देकर समस्या समाधान के लिए ध्यान आकृष्ट कराया गया था।

पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आप लोगों की समस्या का समाधान अविलंब कराया जाएगा। इस संबंध में पूर्व शिक्षा मंत्री ने बताया कि आप लोगों की लंबित समस्या समाधान के लिए विधायक मांडर के साथ आज दिनांक 10/07/23 को राज्य परियोजना निदेशक से मिलकर चर्चा की गई है।

कैबिनेट की बैठक में सेवा शर्त नियमावली को मिल सकती है मंजूरी

बंधु तिर्की ने कहा की उम्मीद जताई जा रही है कि अविलंब आप लोगों की सेवाशर्त नियमावली जल्द कैबिनेट में पास हो जाएगी। 11/07/23 को होने वाली कैबिनेट बैठक की प्रतीक्षा कर लें। अगर इस कैबिनेट में पास नहीं होता है तो मैं प्रयास करूंगा कि अगली कैबिनेट में निश्चित रूप से आप लोगों की सेवाशर्त नियमावली पास हो जाए। आप लोग 18 सालों से जो सेवा शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा रहे हैं उसके अनुपात में मानदेय एवं बुनियादी सुविधा नगण्य है। मेरा प्रयास होगा कि आप लोगों को बुनियादी सुविधा के साथ-साथ सम्मानजनक मानदेय प्राप्त हो।

प्रतिनिधिमंडल में महासचिव नितिन कुमार के नेतृत्व में संघ के उपाध्यक्ष जावेद अंसारी, मीडिया प्रभारी रविंद्र कुमार ठाकुर, कमल कांत मेहता, रांची जिला अध्यक्ष जनक मुंडा, सुनील कुमार गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा प्रसाद साहू, अजीत कुमार सिंह, ललित तिर्की, कुलदीप सुरीन, फिरोज आलम, धर्मेंद्र कुमार ,इम्तियाज अंसारी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...