रांची। नियोजन नीति पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद झारखंड के युवा परेशान हैं। सरकार ने कानूनी रास्ता तो अपनाने की तैयारी कर ली है, लेकिन फैसले में देरी से युवाओं का वक्त खराब ना हो जाये, उसने सरकार को परेशान कर दिया है। खबर है कि बजट सत्र से पहले राज्य सरकार नियोजन नीति को लेकर कुछ अहम फैसला ले सकती है। जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने इस बात के संकेत दिये हैं।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस दौरान अमित शाह के दौरे पर भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि अमित शाह इससे पहले चक्रधरपुर आए थे तो विधानसभा चुनाव में कोल्हान में भाजपा का सूपड़ा ही साफ हो गया था। अब लोकसभा चुनाव की शुरुआत करने आए हैं। भाजपा को जीत की नहीं, बल्कि हार की तैयारी करनी चाहिए।

जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति बनाने को लेकर दिये बयान को लेकर भी शाह पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी हैं तो क्या वह अनुकंपा पर बनी हैं। गृह मंत्री ने चाईबासा में जो कहा, वह निंदनीय है. राष्ट्रपति अनुकंपा पर नहीं बनी हैं। गृह मंत्री का बयान ऐसा है मानो पीएम नरेंद्र मोदी औऱ भाजपा ने उन्हें अनुकंपा पर राष्ट्रपति पद पर बिठाया हो।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...