रायपुर । एक भीषण सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के केशकाल की है। तीनों शिक्षक चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे, इसी दौरान शिक्षकों की बोलेरो गाड़ी की ट्रक से भिड़ंत हो गयी। घटना में तीनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक तीनों शिक्षक चुनाव ड्यूटी से लौटकर EVM जमा कर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गयी।

अधिकारियों के मुताबिक चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों शिक्षक शिव नेताम, संतराम नेताम और हरेन्द्र उईके चुनाव ड्यूटी से लौटकर EVM जमा कराने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इधर चुनाव आयोग ने तीनों शिक्षकों की मौत पर मुआवजे का ऐलान किया है। आयोग ने प्रत्येक शिक्षकों को 15-15 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। हालांकि कर्मचारी संगठनों ने दिवंगत शिक्षक के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है।

घटना को लेकर साथी शिक्षकों ने कोण्डागांव से अपने घर वापसी कर रहे तीनों शिक्षक शिव नेताम, संतराम नेताम और हरेन्द्र उईके की बहीगांव के पास तड़के लगभग 4.00 बजे दुर्घटना का शिकार हो गये। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। जिसमें पहले चरण का चुनाव नक्सल इलाकों में हुआ, इस चुनाव के दौरान 5 शासकीय कर्मचारियों की मौत हुई है।

चुनाव आयोग ने किया मुआवजे का ऐलान
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाबलों आदि के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु/घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति की गई है।विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत प्रथम चरण के निर्वाचन के दौरान जिला कांकेर में केन्द्रीय सुरक्षा बल के एक कर्मी की नक्सल हिंसा में मृत्यु होने के कारण 30 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही हैं। दन्तेवाड़ा जिला में केन्द्रीय सुरक्षाबल के एक कर्मी की निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने के कारण 15 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।कोंडागांव जिले में केशकाल में तीन निर्वाचन कर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण नियमानुसार 15 लाख रुपए प्रति कर्मी के मान से कुल 45 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कर्तव्य के दौरान नक्सली हिंसा में घायल विभिन्न कर्मियों को भी नियमानुसार अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...