पटना/रायपुर। तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत हो गयी। घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर की है, जहां इंजीनियरिंग संस्थान कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। छात्र नवा रायपुर के खुटेरी जलाशय में नहाने के लिए गए थे। घटना मंदिर हसौद इलाके में नीलगिरी के घने जंगल के बीच खुटेरी डैम है। जहां एक दूसरे को बचाने में कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट आदित्य कुमार वर्मा (23), सुधांशु जायसवाल (21) और आदित्य कुमार झा (23) की मौत हो गयी।

तीनों कॉलेज की छुट्टी के बाद घूमने पहुंचे थे। करीब साढ़े 3 बजे वे डैम के पास पहुंचे। वहां बाइक खड़ी कर नहाने उतर गए। इसी दौरान हादसा हो गया। तीनों स्टूडेंट बिहार के अलग-अलग जिलों मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और भागलपुर के रहने वाले थे। वे कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक 4th सेमेस्टर के छात्र थे। इंजीनियरिंग के दौरान तीनों अक्सर साथ रहते थे।

जहां हादसा हुआ, वह एक पिकनिक स्पॉट है। जलाशय के आसपास पड़ी अधजली लकड़ियां और खाने-पीने के पैकेट इस बात का सबूत हैं कि यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते हैं। पिकनिक मनाने के साथ ही डैम में नहाते भी हैं। आसपास मौजूद लोगों ने मंदिर हसौद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने SDRF की मदद से शाम 6 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 2 स्टूडेंट आदित्य वर्मा और सुधांशु जायसवाल का शव बरामद कर लिया गया। तीसरे छात्र आदित्य का शव काफी बाद मिला।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...