राँची, दिनांक, 20/05/23,
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा में सम्मिलित सभी सदस्य संगठन यथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश (प्राथमिक प्रकोष्ठ), झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश (प्लस टू संवर्ग) के शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक आज दिनांक 20 मई 2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे से अरगोड़ा चौक स्थित शांतिकुंज में आयोजित की गईl बैठक की अध्यक्षता आशुतोष कुमार ने की l

बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, अरुण कुमार दास, मकसूद जफर हादी, मंगलेश्वर उरांव, डॉ सुधांशु कुमार सिंह , सुमित पांडे, अजीत मोहंती, अवधेश कुमार शामिल थे l इसके साथ ही दूरभाष से लोहरदगा जिला से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदीप कुमार एवं पाकुड़ जिला संयुक्त शिक्षक मोर्चा के दिलीप कुमार राय से क्रमश: दोनों जिलों में घटित घटना की अद्धतन एवं वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई l

बैठक में प्रमुख रूप से लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय उडूमुडू के दूसरी कक्षा का एक बच्चा का कल कोयल नदी में डूब कर मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है l साथ ही मोर्चा के शिक्षक प्रतिनिधियों ने बच्चे के प्रति श्रद्धांजलि अर्पण किया है l
इस असामयिक दुर्घटना के फलस्वरुप उक्त विद्यालय के सभी 8 शिक्षकों को लापरवाही का आरोप लगाकर कल दोपहर से ही हिरासत में लेकर कुडू थाना में रखा गया है वहीँ विभाग सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है l

इस संबंध में संयुक्त शिक्षक मोर्चा उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना की पूर्ण जानकारी लेकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सम्बंध में कहा है कि इस अप्रत्याशित घटना को कुछेक लोग मानवीय संवेदना प्रकट करने एवं शोक संतप्त परिवार को मदद करने के स्थान पर राजनीतिक रंग रूप देकर अपनी राजनीतिक फायदा लेने की होड़ में हैं l

ऐसे मार्मिक समय में राज्य के समस्त शिक्षक, प्रभावित परिवार के प्रति गहरी संवेदना रखती है, साथ ही इस घटना का पूर्णरूपेण शिक्षकों को जिम्मेवार ठहराते हुए कानूनी प्रक्रिया में उलझा कर निलंबित किया जाना और कल दोपहर से ही पुलिस हिरासत में रखकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने को प्रशासनिक एवं राजनीतिक साजिश बताया हैl

मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद ने इस सम्बन्ध मे विभागीय लापरवाही एवं शिक्षकों के प्रति द्वेष भाव के साथ व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में वर्षों से शिक्षकों के प्रोन्नति के मामले को अधर में रखकर विद्यालयों में अनुभवी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की घोर कमी कर दिया गया है जिससे विद्यालयों में अव्यवस्था का आलम है, कहीं ना कहीं यह घटना भी इससे अछूता नहीं है l

पिछले पंद्रह दिनों के अंदर राज्य के पांच शिक्षकों की मृत्यु विद्यालय आवागमन के दौरान लू लगने से हो गयी, जिसका एक मात्र कारण विभाग की ग्रीष्मकालीन समय सारणी 7 बजे से कड़ी धूप 1 बजे तक है जिसका सीधा असर राज्य के बच्चों एवं शिक्षकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जो विभाग की अव्यवहारिक एवं विद्वेष पूर्ण नीति हैl फिर भी विभाग मर्माहत शिक्षक के प्रति असंवेदनशील एवं अभी तक मौन है l

पाकुड़ जिला स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय इस्लामपुर में वार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन एक बच्चे के द्वारा उदंडपूर्ण व्यवहार करने के कारण शिक्षक के द्वारा बच्चे को डांट फटकार किए जाने पर अभिभावक के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष शिक्षक के साथ मारपीट एवं उठक बैठक करवा कर प्रताड़ित किये जाने के बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा अब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाना एवं उक्त जिला के शिक्षा पदाधिकारियों का चुप्पी साधना शिक्षकों के सुरक्षा एवं मान सम्मान का हनन हैl

उक्त संबंध में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा यह मांग करती है कि शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए वहीँ लोहरदगा जिला के शिक्षकों को समुचित जांच के पश्चात वस्तु स्थिति को समझते हुए शिक्षकों को अविलंब पुलिस गिरफ्त से मुक्त किया जाए एवं पीड़ित आश्रित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से तत्काल कम से कम 10 लाख रुपए की राशि मुहैया कराया जाए l

बैठक में गृह अथवा अंतर जिला स्थानांतरण, ई विधावाहिनी के नए वर्जन 2.2.6 में राज्य के स्थापित नियमों के विरुद्ध उक्त वर्जन में मैनुअल उपस्थिति दर्ज करने के विकल्प को हटाने एवं वर्जन में अनेकोंनेक खामियों के फलस्वरूप शिक्षकों को शिक्षा परियोजना के द्वारा मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दोहन के विरोध में, तथा ग्रीष्मा कालीन समय प्रातः 7:00 से अपराहन 1:00 बजे तक किए जाने के विरोध के मामलों पर ठोस रणनीति बनाने के लिए आगामी 22 मई 2023 को राज्य के समस्त शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...