धनबाद । जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक आरपीएफ जवान रंजीत कुमार की मौत होने की सूचना है। RPF के जवान का इलाज के दौरान सोमवार (24 अप्रैल) को हो गई. गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर रूप से घायल जवान के दोनों पैर कट चुके थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना धनबाद के बरमसिया रेलवे फाटक के पास हुई. बताया जा रहा है की RPF जवान रंजित कुमार बिहार में कार्यरत था।

हादसे की वजह की जानकारी नहीं

RPF जवान के मौत की सही जानकारी अभी तक प्राप्त नही हो सकी है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में उसे नींद आ गई. जिस कारण वो जवान धनबाद स्टेशन पर उतर नहीं सका। ट्रेन के खुलने के बाद जवान आउटर पर उतरने का प्रयास किया होगा। जिससे यह घटना घटी. धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद वह चलती गाड़ी से आउटर सिग्नल पर उतरने का प्रयास किया, जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो गया.

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना के बाद जवान रंजीत बुरी तरह से घायल हो गया था. धनबाद-हावड़ा रेलखंड के पूर्वी केबिन बरमसिया ओवरब्रिज के समीप जवान ट्रेन की चपेट में आ गया था. जिसमें उनके दोनों पैर कट गए थे. स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया कि एंबुलेंस को घटना के बाद फोन किया गया था. समय पर पहुंचा नहीं. बाद में मौजूद जनों ने टोटो से लेजाकर जवान को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जवान रंजीत कुमार की पोस्टिंग गया बिहार में थी. जहां से वह ट्रेन के माध्यम से सोमवार को धनबाद पहुंचा था. घटना की सूचना उसके परिजन को दे दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...