सेप्टिक टैंक में दम घुटने से बीसीसीएल के एक सफाई कर्मी की मौत, दो की हालत गंभीर….

धनबाद: भूली मे सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी बाहर निकाला और केंद्रीय अस्पताल भेजा। उनमें से एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला भूली के न्यू बी टाइप कालोनी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेप्टिक टैंक के अंदर गैस होने से उसके अंदर जाते ही तीनों सफाई कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। घटना के बाद अब तक मौके पर बीटीए के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है।
न्यू बी टाइप के सामूहिक सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए भूली क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से लगभग 11 बजे निर्मल बाल्मीकि, बबलू बाल्मीकि व बिट्टू बाल्मीकि आए थे।
सफाई के लिए सेप्टिक टैंक के अंदर जाते ही जहरीली गैस से उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना भूली पुलिस को दी। कुछ ही देर में अफरा-तफरी मच गई। बाल्मीकि नगर में रहने वाले तीनों सफाई कर्मचारियों के घर वाले और आसपास के लोग पहुंचे।
सफाई कर्मचारियों की हालत देख घरवालों ने रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया। भूली ओपी प्रभारी रोशन बारा ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता के मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने बबलू बाल्मीकि को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो का इलाज चल रहा है।