पटना। बिहार के मजदूरों के साथ पंजाब में बड़ा हादसा हो गया। 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी। सभी मजदूर बिहार के बेगुसराय के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक पांचों मजदूर ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. धुएं की वजह से दम घुटने से सभी पांचों मजदूरों की मौत हो गई। घटना पंजाब के संगरूर की बतायी जा रही है। सभी मजदूर रविवार को काम करके कमरे पर आए थे और भोजन करने के बाद ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी।

इसी दौरान ठंड से राहत मिलते हुए सभी सो गए और अंगीठी को कमरे से बाहर करना भूल गए थे। रात में अंगीठी से जो धुआ उत्पन्न हुआ उसकी वजह से पांचों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सुनाम कस्बे के पास छाहर गांव में एक चावल के शेल्टर में ठंड से बचने के लिए ये पांचों मजदूर अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए, जिससे इनका दम घुट गया और इनकी मौत हो गई। वहीं छठा मजदूर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हादसे का पता सोमवार को उस वक्त चला जब ये मजदूर काम पर नहीं पहुंचे. इसके बाद इनका एक जानने वाला इनके कमरे पर पहुंचा जहां उसने इन सभी को बेहोशी की हालत में पाया. इसके बाद सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी. सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...