दारोगा के बेटे का शव मिला: कोचिंग के लिए निकला था बेटा, चार दिन बाद इस हालत में मिला शव, पुलिस टीम जांच में जुटी

पटना। दारोगा के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। निर्माणाधीन मकान में दारोगा के बेटे की लाश मिली है। मृतक चार दिन से लापता बताया जा रहा था। कोचिंग के लिए लड़का निकला था, लेकिन वो वापस नहीं लौटा। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी। मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का? पुलिस जांच में जुटी है। मृत छात्र का नाम अनुभव कुमार है। छात्र के लापता होने की जानकारी परिजनों ने बाईपास थाने में दर्ज करायी थी।

महारानी कॉलोनी के रहने वाले दारोगा विजय कुमार शाही अररिया में पोस्टेड हैं। महारानी कॉलोनी में विजय शाही के दो मकान हैं। एक में परिवार रह रहा था, दूसरा अभी बन ही रहा था। शव इसी आधे बने मकान की छत से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

अनुभव कुमार सिमुलतला स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र था और हॉस्टल में रहकर पढ़ता था। 1 मई को छुट्टी में अपने घर आया था। 20 तारीख को कोचिंग के लिए निकला था। अर्धनिर्मित मकान का सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को 20 मई के सीसीटीवी फुटेज में अनुभव कुमार में घर में अकेले जाते हुए देखा गया, उसके हाथ में काले रंग की एक पॉलीथिन भी है।

अर्धनिर्मित मकान से दुर्गंध आ रही थी, जिसकी लोगों ने शिकायत की। जिसके बाद परिवार के लोगों ने एक शख्स को घर पर ये सोचकर भेजा कि कोई जानवर मरा पड़ा है। जब देखा गया तो छत पर अनुभव की लाश थी। घटनास्थल के पास सल्फास की गोली मिली है।मृतक की मां ने बताया कि 20 मई को रात 8:45 बजे तक उससे बात हुई थी, उसके बाद से ही उसका फोन बंद आने लगा। वो फोन अब अनुभव के शव के पास ही पड़ा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story