रांची। 1,000 करोड़ के अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार छह फरवरी, 2023 को 10 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में डीसी ने स्टीमर दुर्घटना के मामले में दाहू यादव को आरोपी नहीं बनाने का आरोप एसपी पर मढ़ दिया. हालांकि, जब उनसे पंकज मिश्रा से 250 बार फोन पर हुई बातचीत से जुड़े सवाल पूछे, तो वह उलझ गये.

करीब 10 घंटे हुई पूछताछ

बता दें कि ईडी द्वारा 13 जनवरी को भेजे गए पहले समन के बाद साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव 23 जनवरी को पहली बार ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी. पूछताछ पूरी नहीं होने के कारण दूसरी बार ईडी के अधिकारियों ने उन्हें समन भेजा और छह फरवरी को दोबारा पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था. इसी के तहत साेमवार छह फरवरी को साहिबगंज डीसी रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे. ईडी ऑफिस में अधिकारियों ने साहिबगंज डीसी से करीब सात घंटे पूछताछ की.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...