रांची : डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को समाहरणालय भवन ब्लॉक-ए स्थित सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बी.एल.ओ. और सुपरवाइजर पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. कहा कि निर्वाचन कार्य में रुचि नही लेने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर पर प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की जायेगी. यह सुनिश्चित हो कि ये सभी दिए गए निर्वाचन कार्य को समय पर पूरा करें. साथ ही डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों से विशेष रूप से कहा कि अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं.

इस पर विशेष ध्यान देते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य पूरा करें. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तमाड़ सह अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू राजेश कुमार साव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सिल्ली- सह अपर समाहर्त्ता राँची राजेश कुमार बरवार एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खिजरी सह अपर समाहर्त्ता (नक्सल) रामवृक्ष महतो, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राँची-सह अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) राँची दीपक कुमार दुबे, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हटिया-सह- अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राँची राजेश्वर नाथ आलोक, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मांडर सह-विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राँची अल्बर्ट बिलुंग, उप निर्वाचन पदाधिकारी राँची विवेक कुमार सुमन एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, राँची डॉ प्रभात शंकर एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और संबंधित सभी अधिकारी भी मौजूद थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...