दारोगा गिरफ्तार: परीक्षा ड्यूटी में तैनात दारोगा गिरफ्तार, 1 लाख रुपये मांगी थी घूस, एग्जाम सेंटर से ही हुई गिरफ्तारी

Daroga Arrest: आन ड्यूटी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि दारोगा को एक लाख रुपये रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। परीक्षा ड्यूटी में दारोगा तैनात थे, उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया। मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां घूस लेते सरैया थाना में पदस्थापित दारोगा रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई पटना विजिलेंस की टीम ने की है। टीम में 12 अधिकारी थे। दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद गाड़ी में बैठाया और सर्किट हाउस ले गए। वहां उनसे पूछताछ और कागजी कार्रवाई की गई। कल दारोगा को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। चर्चा है कि दारोगा ने इससे पहले भी कई लोगों से घूस लिया है।
दरअसल, सरैया थाना के निवासी अवधेश प्रसाद सिन्हा ने जमीन विवाद को लेकर केस किया था। दारोगा रोशन केस के आईओ थे। जिनकी आज हाईस्कूल में परीक्षा ड्यूटी थी, तभी टीम उठा लेकर ले गई। दारोगा ने केस में सहयोग करने के लिए अवधेश से 1 लाख रुपए रिश्वत मांगे थे, लेकिन डील 75 हजार रुपए में हुई।
इसकी सूचना अवधेश ने पटना विजिलेंस की टीम को दी थी। जिसके बाद टीम ने दारोगा को 75 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला जमीन विवाद 2020 का है। उसी वक्त पीड़ित ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
इसी केस के अनुसंधान के एवज में दारोगा ने रुपए की डिमांड की थी। पीड़ित अवधेश ने करीब एक सप्ताह पहले विजिलेंस की टीम से दारोगा के खिलाफ शिकायत की थी।टीम ने जांच के बाद मामले का सत्यापन किया। जिसके बाद आज दारोग को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंट की टीम पटना से तीन गाड़ियों से आई थी।