राजस्थान: गहलोत सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है। डीए 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। वित्त विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। गहलोत सरकार के इस निर्णय से 38 प्रतिशत से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हो गया है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा-केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38% के स्थान पर 42% महंगाई भत्ता देय होगा ।

कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रूपए वहन करेगी। इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...