Mocha Cyclone Alert : बांग्लादेश और म्यांमा के तटीय इलाकों में चक्रवात मोचा का कहर बरपना शुरु हो गया है. रविवार को चक्रवात मोचा बांग्लादेश और म्यांमा से टकराना शुरू कर दिया है. टकराने से पहले तूफान तीव्रतम होकर श्रेणी पांच के चक्रवात जैसा हो गया था. इधर, चक्रवात मोचा के कारण भारी बारिश हो रही है. बारिश के अलावा 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं.  संभावना जाहिर की जा रही है कि तूफान के कारण बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में खतरनाक बाढ़ आ सकती है.

 मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवात कॉक्स बाजार से 250 किलोमीटर दूर है और अब तट को पार कर रहा है. वहीं, मोसम विभाग का अनुमान है कि तूफान बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी सीमावर्ती कॉक्स बाजार जिले को प्रभावित कर सकता है. बता दें यहां करीब दस लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं. बुलेटिन के अनुसार पूर्वानुमान था कि यह रविवार दोपहर को भारी बारिश और हवाओं के साथ दस्तक देगा, लेकिन हवा के कारण सामान्य से आठ से 12 फुट ऊपर की लहरे उठने से कॉक्स बाजार और चटगांव के निचले इलाकों में पानी भर सकता है।

बाढ़ का मंडरा रहा खतरा

आशंका जताई जा रही है कि मोचा तूफान के कारण ऊंची लहरें उठ सकती हैं जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है. साथ ही भूस्खलन भी हो सकता है. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी, विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने चेतावनी दी है कि चक्रवात बांग्लादेश और म्यांमा के तटों के आसपास भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का कारण बनेगा।

पश्चिम बंगाल के दो जिलों में हाई अलर्ट

 मोचा चक्रवात के गंभीर रूप धारण करने और रविवार को बांग्लादेश तथा म्यांमा के तटीय इलाकों से टकराने की संभावना को देखते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय इलाकों में आपदा मोचन बल के कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...