नई दिल्ली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सूचना जारी की है, जिसमें कहा है कि उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह दोनों प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन मिल सकेंगे। साल 2011 से 2016 एवं आगे तक सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे। किसी तरह के ऑफलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार यदि ऑफलाइन आवेदन या फिर डीडी भेजता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है।

वर्ष के अंतिम परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार

सीबीएसई ने इस साल 2022 में होने जा रही सीटीईटी परीक्षा के लिए अभी शार्ट नोटिफिकेशन ही जारी किया हुआ है। विस्तार से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस साल सीटीईटी के 16वें संस्करण की परीक्षा होनी है जो कि 20 भाषाओं में आयोजित होगी। माना ये जा रहा है कि अक्टूबर माह में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल सीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवार CTET.NIC.IN कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे पहले सीबीएसई ने उम्मीदवारों को राहत दी थी कि सीटीईटी दस्तावेज की मान्यता 7 साल से बढ़ा कर जीवन भर कर दी गई है।

वर्ष में दो बार होती है परीक्षा

सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर माह में होती है। परीक्षा में दो पेपर होती है जिसमें पहला पेपर कक्षा पहली से पांचवी तक के शिक्षक बनने का तथा दूसरा पेपर कक्षा छठी से आठवीं तक के शिक्षक बनने का होता है। उम्मीदवार एक या फिर दोनों पेपर से दे सकते हैं। अभी तक जारी शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस एक पेपर के लिए ₹1000 दोनों पेपर्स के लिए 1200 रुपए है। रिजर्व कैटेगरी के लिए एक पेपर के लिए ₹500 और दोनों पेपर के लिए ₹600 फीस रखी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...