कोलकाता: ईडी की टीम ने गार्डनरिच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर पर छापा मारा. खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे 500 और 2000 रुपये के कई बंडल मिले हैं. गौर करने वाली बात है कि ट्रांसपोर्टर के घर से बरामद पैसा किसी तरह कोयले या गौ तस्करी से जुड़ा है या नहीं. इस पर ईडी के अधिकारियों ने मुंह नहीं खोला. सूत्रों के अनुसार निसार के दो मंजिला मकान की पलंग के नीचे से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे 500 टका के नोटों के ढेरों बंडल मिले. 2000 रुपये के नोटों का बंडल मिला।

पश्चिम बंगाल में मंत्री के घर सीबीआई ने चलाया था तलाशी अभियान

हालही में कोयला चोरी मामले में सीबीआई की टीम जांच और पूछताछ के लिए मंत्री मलय घटक के आसनसोल स्थित घर पहुंची थी। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने मलय घटक के घर को चारों ओर से घेर रखा था। सीबीआई अधिकारी मलय घटक के घर में तलाशी अभियान चला रहे थे। मंत्री मलय घटक की 6 लोकेशन पर सीबीआई की रेड्स चली थीं। इसमें 5 लोकेशन कलकत्ता की और 1 आसनसोल में उनके घर की थी।

इनकम टैक्स विभाग भी एक्टिव मोड में

हाल ही में देशभर में 110 लोकेशन पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था। दिल्ली-एनसीआर में करीब 10 लोकेशन पर ये छापेमारी हुई थी, जिसमें कुछ एडवोकेट, सीए भी शामिल थे। ये लोग राजनैतिक पार्टियों के चंदे को ब्लैक से व्हाइट करते थे। इसके अलावा राजस्थान में 50 जगहों पर रेड हुई थी। ये रेड मिड डे मील मामले से जुड़ी हुई है।

वहीं बंगलूरू में 20 लोकेशनों पर छापेमारी हुई थी। ये रेड अलग मामले में है और कारोबारी मनिपाल ग्रुप के अस्पतालों पर हुई थी। इसके अलावा यूपी में करीब 10 लोकेशनों पर, छत्तीसगढ़ में करीब 7 ठिकानों पर, मध्य प्रदेश में 12 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर की रेड्स चली थी।

इस बीच पूरा घर सीआरपीएफ जवानों से घिरा हुआ है। साथ ही पूरे इलाके में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। ईडी पहले ही बैंक अधिकारियों से संपर्क कर चुका है

मालूम हो कि पैसे गिनने के लिए 4 मशीन भी लाई है. ईडी के सूत्रों के अनुसार, बरामद धन का काफी हद तक कोई हिसाब नहीं है. हालांकि यह पैसा कहां से आया और कैसे आया, इस बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...