रांची। डीजीपी अजय सिंह ने कानून व्यवस्था और अपराध के हालात पर बड़ी समीक्षा बैठक ली। इस दौरान पुलिस अफसरों को अपराध और अपराधियों पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिये गये। डीजीपी की समीक्षा बैठक में राज्य भर के परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक वरीय पुलिस अधीक्षक और सभी जिलों के एसपी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यतः झारखंड में क्राइम कंट्रोल, साइबर अपराध पर अंकुश और संगठित गिरोह पर नकेल कसने की खुली छूट पुलिस को दे दी गई।

झारखंड के डीजीपी अजय सिंह ने बताया कि बैठक में विशेषकर सभी जिलों में सक्रिय संगठित अपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए योजना बनी है. डीजीपी अजय सिंह के अनुसार मीटिंग में मुख्य तौर पर संगठित आपराधिक गिरोहों को लेकर ही फोकस किया गया।

सभी पुलिस अधीक्षकों को जिम्मा दे दिया गया है कि अगर जेल में बंद अपराधी अगर अंदर से रंगदारी मांग रहे हैं, तो उनके ऊपर भी सीसीए की कार्रवाई कर उनपर नकेल कसा जाए. जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर लगाम कसा जा सके, इसके लिए जिलाबदर की कार्रवाई और जिलों के एसपी को अपराधिक मामलों में संलिप्तता पाए जाने पर उनकी जमानत रद्द करने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस को यह छूट दी है. उन्होंने 11 मार्च को पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि किसी भी हालत में राज्य में अपराध पर लगाम रहे. साइबर क्रिमिनलों को उसकी असली जगह यानि सलाखों के पीछे डाला जाए. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस को अपने स्तर से जागरूक करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को सरल और रोचक तरीके से बताया जाए कि कैसे इससे बचा जा सकता है. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बीते 5 वर्षों से फरार छोटे-बड़े गुंडों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए कहा गया.

बता दें कि डीजीपी अजय कुमार सिंह ने झारखंड जिलों के एसपी और रेल एसपी के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसपी ने अपनी प्लानिंग डीजीपी के साथ साझा की. इसके साथ ही सीआईडी विभाग की ओर से राज्य में वारंट और कुर्की निपटारे में देरी को लेकर डीजीपी जानकारी दी गई. इसके अलावा इस बैठक में सभी जिलों के एसपी ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई कार्रवाई की पूरी डिटेल डीजीपी को दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...