मुज्जफरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक खबर आ रही है। क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के हत्यारे को मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. आरोपी रशीद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस को आरोपी के पास से एक रिवाल्वर, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं, उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते में फरार हो गया।

एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. शनिवार को पुलिस और एसओजी की सोरम-गोयला मार्ग पर मुठभेड हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को सीएचसी शाहपुर ले जाया गया जहां च‍िकित्सककों ने उसकी मौत की पुष्िी ग की।

शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग के कुछ सदस्य क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं. इसके चलते शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान साहडूडी रोड पर पुलिस को जब एक बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की.

जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता निवासी मुरादाबाद बावरिया गिरोह का एक शातिर सदस्य था. उस पर कई राज्यों में लूट और डकैती के तकरीबन 15-16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन की मानें तो मुठभेड़ में ढेर हुआ ये शातिर बदमाश राशिद क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ फूफा और एक अन्य की हत्या में वांछित चल रहा था जिस पर 50 हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...