बेगूसराय। SI की परीक्षा में फेल हुआ, तो फर्जी दारोगा बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर ठगने लगा। पुलिस ने उस शातिर ठग को होटल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि अब तक उसने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में जांच कर रही है। आरोपी का नाम भावेश चौधरी है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस भावेश चौधरी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की भी उम्मीद है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन और एक बाइक की चाबी भी जब्त की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भावेश चौधरी ने वर्ष 2021 में SI का एग्जाम भी दिया था, लेकिन वह उसमें फेल हो गया।

भावेश चौधरी महीने में 20 दिन अपने गृह जिला दरभंगा में रहता था। 10 दिन बेगूसराय में रहकर पहले अपराधियों के बारे में पता लगाता था। वहीं जब किसी के अपराध में शामिल होने की सूचना प्राप्त होती थी, तब यह अपने आप को बेगूसराय एसटीएफ का प्रभारी बताकर उससे पैसा की उगाही करता था। इसी सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस के द्वारा भावेश चौधरी को एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस को भावेश चौधरी के पास से एक डायरी भी प्राप्त हुई है, जिसमें उसने अब तक किन-किन लोगों से ठगी की है। आरोपी दरभंगा का रहने वाला है। आरोपी के पास कई एटीएम कार्ड, बैंक के पासबुक, पुलिस की वर्दी बरामद हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...