साहिबगंज: एक बड़ी खबर जिले से आ रही है। सीओ विक्रम महली का संदिग्ध हालत में शव में मिला है। सीओ विक्रम महली उधवा ब्लाक में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक उनका शव उनके आवास पर मिला है। वो राजमहल में एक किराये के मकान में अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहते थे। लेकिन, कुछ दिनों पत्नी और बेटी किसी रिश्तेदार के घर गयी थी, जिसकी वजह से वो अकेले ही रहते थे। संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद कई तरह की आशंका जन्म ले रही है।

मौत की जानकारी तब सामने आयी, जब घर पर काम करने आने वाली नौकरानी ने दरवाजा खोलवाने की कोशिश की। काफी देर बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने सीओ के ड्राइवर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद चालक मनोज मंडल ने सीओ को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। ड्राईवर ने कमरे के अंदर खिड़की से झांका तो सीओ जमीन पर गिरे हुए थे, जिसके बाद अंदर घुसकर सीओ को उठाने की कोशिश की, लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी गयी। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस को भी सीओ की मौत की जानकारी दी गयी।

हालांकि उनकी हादसा या फिर कुछ और… ? इस मामले में जांच की जा रही है। वो हाई शुगर के मरीज थे. यहां बता दें कि 9 मार्च 2021 को उधवा में उनकी पोस्टिंग हुई थी। वह मूलत: रांची में चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बगान के रहने वाले थे। कमरे के दरवाजा अंदर से बंद था, वहीं खाना टेबल पर लगा हुआ था। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...