रांची। JSSC की CGL परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने के बाद अब प्रदेश की राजनीति गरम है। भाजपा इस मामले में जहां सीबीआई जांच की मांग कर रही है, तो वहीं बाबूलाल मरांडी ने युवाओं की लड़ाई लड़ने का आह्वान कर दिया है। दरअसल झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से 28 जनवरी रविवार को आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था।

पेपर लीक की खबर के बाद कमीशन ने थर्ड पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी। पेपर लीक होने की खबरों को लेकर राज्य के लाखों अभ्यर्थी गुस्से में हैं। रांची सहित कई शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया है। इधर भाजपा ने इसे लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है और पूरी परीक्षा रद्द करते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की है।

वहीं बाबूलाल मरांडी ने कविता को ट्वीट कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर लिखा है कि, झारखंड का युवा अब भ्रष्ट, बेईमान, धोखेबाज और फ़रार हेमंत सोरेन की सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। युवाओं के इस हक-अधिकार की लड़ाई का भाजपा पूर्ण समर्थन करती है। भाजपा हर परिस्थिति में युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है…

उन्होंने एक कविता के जरिये सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है.. रांतों की नींद गंवा करके, है ज्ञान की रोटी कमाई सर जी… आंखों में बसते सपने उजड़े, कौन करे भरपाई सर जी….

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...