नयी दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना ने डरा दिया है। कोविड का एक नया वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है। कोविड-19 के एक सबवैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल में सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले पर जानकारी दी है, वहीं, कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मृत्यु की खबर भी सामने आई है। केरल के कन्नूर जिले के पनूर नगर पालिका के वार्ड-1 निवाली एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

मृतक कोरोना संक्रमित था. अब इस घटना के बाद इलाके में कोविड के खिलाफ रोकथाम गतिविधियां तेज कर दी गई हैं. विधायक केपी मोहनन की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया. मृतक की पहचान अब्दुल्ला नाम के शख्स के तौर पर हुई है और वह 80 वर्ष के थे. उनका खांसी और सांस लेने की समस्या का इलाज चल रहा था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नियमित अभ्यास के रूप में राज्यों में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति की निगरानी कर रहा है।

इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री को भी JN.1 सब-वैरिएंट का पता चला था. वह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी था और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. तिरुचिरापल्ली जिले या तमिलनाडु के अन्य स्थानों में स्ट्रेन पाए जाने के बाद मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई. सूत्रों की मानें तो भारत में इस जेएन.1 वेरिएंट का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है. JN.1 सब-वैरिएंट – पहली बार लक्जमबर्ग में पहचाना गया और कई देशों में फैलने गया. यह पिरोला वेरिएंट (BA.2.86) का वंशज है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...