कोरोना ब्रेकिंग: कोरोना फिर तेजी से फैलने लगा है, इन शहरों में बड़ी संख्या में कोविड 19 के मिले मरीज, मचा हड़कंप

Covid 19 Again: कोरोना का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। कई जगहों पर कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़े हैं। विशेषज्ञ इसे कोरोना के नये वैरिएंट और लहर के तौर पर देख रहे हैं। कोरोना की चिंता में एक बार फिर स्वास्थ्य महकमा डूबता दिख रहा है। खबर है कि एशिया के कई हिस्सों में कोरोना की नयी लहर ने दस्तक दी है।

हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज दिख रहे हैं। कोरोना के बढ़े मरीज के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इधर, हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के संक्रामक रोग के ब्रांच प्रमुख अल्बर्ट आउ ने बताया कि शहर में कोविड-19 के बहुत ज्यादा केस मिल रहे हैं। पिछले साल के बाद से यह अब तक का सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है।

गंभीर मामलों की संख्या 31 तक पहुंच गई, जो चिंताजनक है।हालांकि ये उछाल पिछले 2 वर्षों की तुलना में कम है, लेकिन स्पेशलिस्ट मानते हैं कि संख्या इससे काफी ज्यादा बढ़ सकती है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

बताया जा रहा है कोविड-19 वायरस सीवेज के पानी में पाया गया है। सर्दी, खांसी और बुखार के भारी संख्या में मरीज अस्पतालों और क्लीनिकों में पहुंच रहे हैं, उनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं। चिंता की बात ये है कि हांगकांग के मशहूर पॉप स्टार ईसन चान भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण उन्हें ताइवान में होने वाले अपने कॉन्सर्ट स्थगित करने पड़े।

बताया जा रहा है कि कई लोगों को क्वारंटीन करना पड़ा है, जबकि कई अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड को भी तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों कोरोना के मरीजों की तादाद अगर बढ़ती है कि तो इसे लेकर एडवाइजरी जारी करनी पड़ सकती है। फिलहाल की स्थिति पर विभाग नजर बनाये हुए हैं।

 

Related Articles