रांची : राज्य सरकार ने झारखंड पुलिस सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा-2016 को समाप्त कर दिया है. यह फैसला बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस नियमावली के तहत सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा पास कर कोई सिपाही सीधे दारोगा के पद पर प्रोन्नत हो जाता था झारखंड में वर्ष 2016 में एएसआई से दारोगा में प्रोन्नति में जिस 25 प्रतिशत पद को छीन लिया गया था, वह फिर से बहाल हो गया है। बुधवार को राज्य मंत्रिपरिषद की इसपर मुहर लग गई। अब पूरे 50 प्रतिशत पदों पर एएसआई को प्रोन्नति मिलेगी। वर्ष 2016 के पहले दारोगा के पद पर 50 प्रतिशत सीधी बहाली से और 50 प्रतिशत एएसआई को प्रोन्नति देकर भरने का नियम था ।

रघुवर सरकार में तेज-तर्रार सिपाहियों को सीधे दारोगा के पद पर बहाल करने के लिए एक नियमावली लागू की गई थी। इसमें सीधी बहाली के 50 प्रतिशत पदों से छेड़छाड़ नहीं की गयी थी । एएसआई से दारोगा में प्रोन्नति वाले 50 प्रतिशत पदों में छेड़छाड़ कर उक्त नियमावली में यह लागू किया गया कि 25 प्रतिशत सीमित प्रतियोगिता परीक्षा देकर सिपाही सीधे दारोगा बन जाएंगे और केवल 25 प्रतिशत दारोगा का पद ही एएसआई को प्रोन्नति देकर भरा जाएगा।

अब एएसआई संवर्ग को दारोगा में प्रोन्नति के लिए करीब 1600 पद रिक्त मिल गए हैं। उन्हें सीमित परीक्षा के लिए रखे गए रिक्त पद करीब 1149 भी मिल गए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...