रांची: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट में 2 साल की सजा सुनाए जाने को लेकर झारखंड विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सदन में यह सूचना दी। प्रदीप यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि क्या इस देश में सरकार के खिलाफ बोलने की भी सजा दी जाएगी। क्या, विपक्ष के नेता सरकार की आलोचना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं। इसके बाद सभी कांग्रेसी विधायक वेल में आ गए और केंद्र सरकार तथा बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद झारखंड विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा किया। प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, डॉ. इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सहित अन्य विधायक अपनी सीट से उठकर वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भी जवाब में नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताई असहमति

मुख्यमंत्री ने ट्विट करते हुए कहा कि “न्यायिक व्यवस्था में पूरा विश्वास रखते हुए भी मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा के निर्णय से असहमत हूं। गैर बीजेपी सरकारों और नेताओं को षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है। यह देश के लोकतंत्र और राजनीति के लिए चिंता का विषय है। मगर, जनतंत्र के आगे धनतंत्र की कोई बिसात नहीं है।”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...