रायपुर संवाददाता
रांची/रायपुर। राज्यपाल रघुवर दास के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गयी है। दो दिन पहले ही ओड़िशा के राज्यपाल पद की शपथ लेने वाले रघुवर दास छत्तीसगढ़ के दौरे थे, इस दौरान कांग्रेस ने उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास के छत्तीसगढ़ में निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में आगमन होने से छत्तीसगढ़ में लागु आदर्श आचार संहिता का उल्लघन होने पर चुनाव आयोग से शिकायत की गयी है।

शिकायत में कहा गया है कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का 2 नवंबर से 3 नवंबर तक दो दिवसीय छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम में आगमन हुआ है। राज्यपाल के आगमन पर उनके द्वारा विशेष समाज के लोगो को उद्बोधन कर छत्तीसगढ़ में लागू आचार संहिता का उल्लघन किया जा रहा है।

उनके उद्बोधन से छत्तीसगढ़ में मतदाताओ का अपने विवेकानुसार स्वतंत्र रूप से अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्याशी को वोट किया जाना प्रभावित हो रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि राज्यपाल रघुबर दास के उपरोक्त कार्यक्रम का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही विधि अनुसार किये जाने की कृपा करेंगे।

रघुबर दास का छत्तीसगढ़ से रिश्ता
सीएम रघुवर दास के पिताजी चवन दास मूल रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के रहने वाले थे। वे मजदूरी करने टाटानगर आए और 1979 में वहीं बस गए। साल 2018 में मुख्यमत्री रहते रघुवर दास राजनांदगांव के अपने पैतृक गांव बोईरडीह आये थे। इस दौरान वो अपने गांव पहुंचे, तो काफी भावुक हो गये। वो अपने घर के कुंए के पास भी गये और अपनी यादों को ताजा किया ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...