हजारीबाग: होमगार्ड जवान संवेदनशील जगह पर लाठी लेकर ड्यूटी कर रहे हैं और उनकी रायफल जंग खा रही है. मामला प्रकाश में आते हीं DSP ने त्वरित कारवाई करते हुए SBI बैंक शाखा में तैनात 20 होमगार्ड जवान के कमांडर को सस्पेंड कर दिया गया। उनका मानना है कि अब रायफल से ही नहीं, पूरे होमगार्ड कार्यालय से जंग हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों को रायफल के साथ ड्यूटी पर लगाया गया है. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. अब नियमित रूप से इस बात का निरीक्षण भी होगा कि जहां-जहां होमगार्ड के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं, वह वर्दी और रायफल के साथ ड्यूटी बजा रहे हैं या नहीं. जो जवान अनुशासन तोड़ते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला

आपको बता दे की विभिन्न सरकारी कार्यालय, बैंक, संस्थान में होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है जहां संवेदनशीलता को देखते हुए रायफल और लाठी की अनुमति दी जाती है। इससे बाबजूद अपने विभागीय आदेश को नजर अंदाज करते हुए मनमाने तरीके से ड्यूटी करते है। कहीं बिना वर्दी के, तो कहीं रायफल की जगह लाठी तो निहत्थे… DSP ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए संज्ञान लिया और कारवाई की। SBI की शाखा में 20 जवान के साथ कमांडर तैनात थे। जिसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।

ड्यूटी बांटने में सिर्फ चलता है पैसे का खेल

होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी बांटने में पैसे का खेल चलता है. नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबां से कई जवानों ने बताया कि जैसी रकम, वैसी जगह ड्यूटी. अधिक रकम खर्च करनेवालों को मलाईदार जगह और कम खर्च करनेवालों को सामान्य जगहों पर ड्यूटी के लिए कमान कटता है. कई जवान तो घर में रहकर भी ड्यूटी पर दिखाए जाते हैं. जवानों ने यहां तक बताया कि पदाधिकारी अपने आवास पर भी उनसे काम लेते हैं. हालांकि पदाधिकारी इन मामलों की पुष्टि नहीं करते है।

DSP ने मांगी होमगार्ड कि लिस्ट

डीएसपी रवि कुजूर ने कहा कि उन्हें यह पता नहीं है कि विभाग में कितने जवान हैं. हाल में रिटायर्ड जवानों को भी ड्यूटी दी जा रही है. संचिका में उनकी हाजिरी भी बनाई जा रही है. हालांकि डीएसपी ने यह कहा कि रिटायर्ड जवानों को ड्यूटी देने का प्रावधान नहीं है. अगर ऐसा किया गया है, तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल DSP की इस कारवाई से विभाग में हड़कंप है। विभागीय पदाधिकारी के लिए वर्षों ने लगे भ्रष्टाचार को खत्म करना एक चुनौती भी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...