मशहूर कॉमेडियन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले कुछ दिनों सेAIMS में भर्ती है। उनकी हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है । हालांकि अभी उन्हें आईसीयू में ही रखा जाएगा । बताया जा रहा है कि 1 घंटे के लिए राजू को वेंटिलेटर से शिफ्ट किया गया था। हालांकि 6 दिन के ट्रीटमेंट के बाद भी उनको अभी तक होश नहीं आया है। राजू के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने उनके हेल्थ बारे में यह जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि राजू को बुखार आ गया है। संक्रमण ना हो इस कारण ICU में परिजनों की एंट्री बंद कर दी गई है। 2 दिन से उनको नली से दूध दिया जा रहा है और उनका यूरिन में पास हो रहा है।

दिल्ली एम्स के डाक्टर का कहना है कि राजू के ब्रेन के एक हिस्से में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है। हालांकि इसमें सर्जरी की जरूरत नहीं है। राजू की आंखों की पुतली और गले में मूवमेंट हों रहा है। यह राजू के स्वस्थ होने के लिए अच्छी संकेत हैं।

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली की होटल में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने के दौरान हार्टअटैक पड़ा था । तभी से वह एम्स के आईसीयू में एडमिट है। डॉक्टरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की बॉडी रिस्पॉन्स कर रही है। बॉडी ऑर्गन भी काम कर रही है। उन्हें होश में आने में 7 दिन या उससे ज्यादा का भी वक्त लग सकता है। उनके फैंस लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...