हजारीबाग। 3 करोड़ रुपए कैश वाले कोयला कारोबारी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कोयला कारोबारी का नाम इजहार अंसारी है.

मालूम हो की ईडी ने आज हजारीबाग में कोयला कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. कोयला कारोबारी की गिरफ्तारी हजारीबाग जिले से हुई है.

आपको बता दें कि ईडी ने इसके पहले भी कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकाने पर छापेमारी की थी, जहां से ईडी ने 3 करोड़ रुपये कैश बरामद किये थे.

सुबह से चल रही थी छापेमारी

ईडी ने मंगलवार सुबह कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित तीन ठिकानों पर छापा मारा था. हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के यहां आज ईडी ने दूसरी बार छापा मारा है. ईडी की आठ सदस्य टीम छापामारी में शामिल है. मालूम हो कि इससे पहले इजहार अंसारी के यहां 3 मार्च 2023 को भी ईडी की छापामारी हुई थी. आज टीम ने दूसरी बार छापा मारा है.

क्यों आया रडार पर कोयला कारोबारी

कोल लिंकेज प्रकरण से जुड़े मामले को लेकर इजहार अंसारी के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल जब खनन सचिव थीं, उस समय इजहार अंसारी ने बड़े पैमाने पर कोयले से अवैध कमाई की थी. इजहार अंसारी के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियां हैं. इन्हीं शेल कंपनियों के नाम पर कोयला तस्करी के पैसों को इधर-उधर किया जाता था. ईडी की टीम इजहार अंसारी की सभी शेल कंपनियों के दस्तावेज को हासिल कर जांच में जुटी है. इस मामले में ईडी ने पिछले दिनों राज्य भर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...