धनबाद: जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित तिलैया गांव में बालू तस्करों ने गोविंदपुर के अंचल अधिकारी पर हमला कर दिया। शुक्रवार देर रात अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ने गये गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा पर अवैध बालू तस्करों, वाहन चालकों व मालिक ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सीओ बाल-बाल बच गये। अपने चालक के तिलैया स्थित ससुराल में छुपकर उन्होंने जान बचायी। तस्करों ने सीओ के बॉडीगार्ड से भी मारपीट की। सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और सीओ को तस्करों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना में सीओ का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। ग्रामीणों ने सीओ पर वसूली का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार, सीओ रामजी वर्मा दो होमगार्ड जवानों को साथ लेकर अपनी टाटा सूमो गाड़ी से शुक्रवार को रात के 11 बजे गोरगा गांव गए थे। उन्होंने दो बालू लदी गाड़ियों को जब्त करते हुए वहां उनके चालकों को हिरासत में ले लिया। इस बीच वहां बालू धंधेबाजों के पक्ष में उनके समर्थक और ग्रामीण एकजुट हो गए। उन्होंने सीओ की गाड़ी को घेर लिया और पथराव करने लगे। इस दौरान सीओ व उनके सुरक्षाकर्मियों से मारपीट भी की गई। अफरातफरी की स्थिति के बीच चालक सीओ की गाड़ी को लेकर गांव से भागने लगा। बदहवाशी की स्थिति में वह गाड़ी को वहां लेकर चला गया, जहां रास्ता बंद था। वहां से सभी पैदल भागने लगे। पास में ही सीओ के चालक की ससुराल थी। सभी वहां जाकर छिप गए।

पीछे-पीछे धंधेबाज और उनके समर्थक भी वहां आ गए और सभी को बाहर निकालने की मांग करने लगे। हालांकि घरवालों ने दरवाजा नहीं खोला। इस बीच सीओ ने मोबाइल से घटना की सूचना बरवाअड्डा थाने की पुलिस को दी। इसके बाद बरवाअड्डा व राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीओ को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाकर एसडीओ भी घटनास्थल के लिए देर रात निकले, पर जब पता चला कि सीओ को मुक्त करा लिया गया है तो वह बरवाअड्डा थाने में रुक गए। बावल के बीच धंधेबाज सीओ द्वारा जब्त गाड़ियों को लेकर भाग गए। आधी रात के बाद तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई बरवाअड्डा थाने में की जा रही थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...