सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार सुबह डुमरा प्रखंड के सीओ चंद्रजीत प्रकाश को रिश्वतखोरी में रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. डुमरा सीओ को विजिलेंस की टीम ने 25 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार की सुबह डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश के कैलाशपुरी स्थित आवास पर विजिलेंस छापेमारी की। टीम उसे हाफ पैंट, टी-शर्ट और नंगे पैर ही अपने साथ उठाकर ले गई।

बताया जा रहा है कि रामपुर परोड़ी पंचायत के शंकर सिंह के द्वारा शिकायत की गयी थी कि सीओ के द्वारा उनसे 50 हजार रुपये की डिमाड की गयी है. डीएसपी गोपाल कृष्णा और पवन कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने सीओ को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. बताया जा रहा है कि टीम ने सीओ को उनके निजी आवास से हाफ पैंट और टी शर्ट में गिरफ्तार किया और चप्पल तक पहने का वक्त नहीं दिया. सीधे उन्हें लेकर सर्किट हाउस आ गयी।

जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर सीओ ने 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसी बीच पीड़ित ने विजिलेंस से संपर्क करके सारी कहानी बताई। टीम ने आज सीओ के कैलाशपुरी स्थित आवास पर छापा मारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...