पटना। आने वाले दिनों राजद कोटे के मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। नीतीश सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत आरजेडी कोटे से मंत्री रहे उनके करीबी मंत्रियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर सचिव निशित वर्मा ने सीएम नीतीश के आदेश के बाद इस संबंध में पत्र जारी किया है। मुख्यमंत्री ने तेजस्वी के साथ ही रामानंद यादव और ललित यादव के विभागों में लिए गए फैसलों की जांच के आदेश दिए है।

तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे। इनके पास 4 विभाग स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य विभाग था। इसके अलावा लालू परिवार के करीबी रामानंद यादव के पास खान एवं भूतत्व और ललित यादव के पास PHED विभाग था।

पत्र के अनुसार स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य विभाग, खान एवं भूतत्व और PHED विभाग में 1 अप्रैल 2023 यानी वित्तीय वर्ष 2023-24 से लेकर महागठबंधन की सरकार तक के निर्णयों की जांच की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...